हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय बहुगुणा को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को जो पत्र लिखा है उस पर भगत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. यदि किसी मामले पर चर्चा होगी तो आगे देखेंगे.
देहरादून जिले की रायपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा नेत्री इंदु बाला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए अपशब्द कहे हैं. इस दौरान बीजेपी के कई बडे़ नेता वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है. इस संबंध में विधायक काऊ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पत्र लिखकर आपत्ति जताई है.
बता दें कि विधायक काऊ बहुगुणा खेमे से आते है. कांग्रेस में बागी होकर वे भी बीजेपी में शामिल हुए थे. इस मामले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. उनके मुताबिक यदि ऐसे किसी मामले पर चर्चा होगी या हो रही होगी तो आगे देखेंगे.