उत्तराखंड

uttarakhand

पूर्व CM बहुगुणा पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बोले बंशीधर भगत, कहा- उन्हें नहीं मामले की जानकारी

By

Published : Nov 5, 2020, 4:02 PM IST

कांग्रेस से बीजेपी में आए कद्दावर नेता विजय बहुगुणा का राज्यसभा का टिकट कटने के बाद पार्टी कार्यकर्ता उन्हें हल्के में लेने लगे हैं. पार्टी के सार्वजनिक मंचों पर बहुगुणा के लिए अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इसकी शिकायत बहुगुणा खेमे के ही विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से की है.

BJP state president Banshidhar Bhagat news
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय बहुगुणा को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को जो पत्र लिखा है उस पर भगत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. यदि किसी मामले पर चर्चा होगी तो आगे देखेंगे.

देहरादून जिले की रायपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा नेत्री इंदु बाला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए अपशब्द कहे हैं. इस दौरान बीजेपी के कई बडे़ नेता वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है. इस संबंध में विधायक काऊ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पत्र लिखकर आपत्ति जताई है.

बता दें कि विधायक काऊ बहुगुणा खेमे से आते है. कांग्रेस में बागी होकर वे भी बीजेपी में शामिल हुए थे. इस मामले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. उनके मुताबिक यदि ऐसे किसी मामले पर चर्चा होगी या हो रही होगी तो आगे देखेंगे.

विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग

विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले थे. उन्होंने सीएम ने कहा था कि पहाड़ों का दौरा करने के बाद उन्हें पता चला कि विकास प्राधिकरण किस तरह से पहाड़ की जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा था. इससे जनता का विकास नहीं बल्कि विनाश ही हो रहा था.

बंशीधर भगत ने कहा कि आम जनता को अपने काम के लिए कई चक्कर विकास प्राधिकरण के दफ्तर के लगाने पड़ रहे हैं. लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details