उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक सुमित हृदयेश ने किया एसएसजे अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - Soban Singh Jeena disturbances in Base Hospital

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर कई सवाल उठाए.

MLA Sumit Hridayesh inspects Soban Singh Jeena Base Hospital
विधायक सुमित हृदयेश ने किया एसएसजे अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : May 30, 2022, 7:25 PM IST

हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में अव्यवस्थाओं का भरमार लगा हुआ है. डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ स्टाफ की कमी से अस्पताल जूझ रहा है. ऐसे में स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा अस्पताल में जिस तरीके से मरीजों में इजाफा हो रहा है इससे व्यवस्था और दुरुस्त करने की जरूरत है. इसको लेकर वह अस्पताल प्रशासन और सरकार से बात करेंगे.

सुमित हृदयेश ने कहा जिस तरह से कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज यहां आते हैं, लेकिन मरीजों को यहां पूरी व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके कारण उन्हें निजी अस्पतालों के चक्कर काटेने पड़ रहे हैं.

पढ़ें-विकासनगर में अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाया

उन्होंने कहा अगर अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाए तो बाहर से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी. सुमित हृदयेश ने कहा निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्टाफ और डॉक्टर की भारी कमी है. ऐसे में शासन और स्वास्थ्य विभाग से बात कर व्यवस्थाओं को ठीक करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details