हल्द्वानी: रानीबाग पुल का एक हिस्सा ढह गया है. इसके बाद भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई. साथ ही पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए.
विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि लापरवाह अधिकारियों की शिकायत उन्होंने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है. क्योंकि पुल को बनाने का काम काफी धीरे चल रहा है. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही की घटना भी सामने आई है. क्योंकि हल्द्वानी से भीमताल और अल्मोड़ा जाने वाले लोग पुल के ढहने से बीच रास्ते में ही फंस गए हैं.
विधायक ने क्षतिग्रस्त पुल का लिया जायजा ये भी पढ़ें: भीमताल मार्ग पर अंग्रेजों के जमाने के पुल का पुश्ता ढहा, वाहनों का गुजरना बंद
कई बार तो बीमार लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. लिहाजा अब पुल का निर्माण कार्य शीघ्र हो जाना चाहिए. इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. वहीं, विधायक ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जारी है 'मर्यादा' पाठ: हरकी पैड़ी पर यूपी-हरियाणा के 9 हुड़दंगियों को मिला दिव्य ज्ञान
दरअसल भारी बारिश होने की वजह से रानीबाग में पुराने पुल की दीवार का एक हिस्सा गिर गया है. इस कारण पहाड़ों की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है. ऐसे में वाहनों को अन्य मार्गों से होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं, विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए मार्ग को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.