भीमताल/हल्द्वानीःहाल में ही भाजपा ज्वॉइन करने वाले भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की. राम सिंह कैड़ा ने प्रभावितों से मुलाकात कर उनका बांटते हुए कहा कि क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज देने का आग्रह किया है.
उत्तराखंड में पिछले 17 व 18 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश से नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. राम सिंह कैड़ा ने कहा कि इस दैवीय आपदा से सबसे ज्यादा उनके भीमताल विधानसभा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं. इसके अलावा फलों और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. जबकि कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लेकिन आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन ने बेहतर काम करते हुए हर संभव लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया है. क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज के लिए आग्रह भी किया है.