उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल के आपदा प्रभावितों से मिले MLA कैड़ा, CM से की विशेष PKG की मांग - भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने की सीएम पुष्कर सिंह धामी से विशेष पैकेज की मांग

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अपनी विधानसभा सीट के आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र को इस आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस क्षति की भरपाई के लिए सीएम से विशेष पैकेज की मांग की है.

भीमताल
भीमताल

By

Published : Oct 26, 2021, 6:03 PM IST

भीमताल/हल्द्वानीःहाल में ही भाजपा ज्वॉइन करने वाले भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की. राम सिंह कैड़ा ने प्रभावितों से मुलाकात कर उनका बांटते हुए कहा कि क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज देने का आग्रह किया है.

उत्तराखंड में पिछले 17 व 18 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश से नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. राम सिंह कैड़ा ने कहा कि इस दैवीय आपदा से सबसे ज्यादा उनके भीमताल विधानसभा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं. इसके अलावा फलों और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. जबकि कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लेकिन आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन ने बेहतर काम करते हुए हर संभव लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया है. क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज के लिए आग्रह भी किया है.

आपदा प्रभावितों से मिले कैड़ा

ये भी पढ़ेंः ब्रेकफास्ट से लंच तक कौशिक को कराया इंतजार, शाम को 'चाय पर चर्चा' करने पहुंचे हरक

राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री भी उनके क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी और पीड़ित परिवारों तक लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है.

विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा फल पट्टी को भी नुकसान पहुंचा है. जहां फल पट्टी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, लोगों के खेत बह चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details