नैनीताल: जिले के भीमताल विधानसभा के विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्र की समस्या लेकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी से मुलाकात की. जहां उन्होंने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही बाहरी इलाकों के लोग उनकी विधानसभा के अमृतपुर,अमिया सहित गौला नदी के किनारे शराब पीकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीण महिलाएं और बच्चे इस तरह की असामाजिक तत्वों से परेशान हैं.लिहाजा ऐसे लोगों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाए.
असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भीमताल विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात - हल्द्वनी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शन
विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग पार्टी करने के साथ ही गलत हरकत करते हैं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है.
विधायक राम सिंह कैड़ा ने एसएसपी प्रीति प्रियदर्शन से मुलाकात की
पढ़ें:तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!
वहीं, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि इस तरह की असामाजिक तत्व के खिलाफ करवाई के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने को निर्देशित किया है. साथ ही लोगों में शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.