हल्द्वानीः काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग और जमरानी मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. जिसकी वजह से इन सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसको देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें बदहाल सड़कों को ठीक कराने की मांग की गई है.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग और जमरानी मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है. बीते दिनों ही स्कूटी सवार दो महिलाएं नदी में गिर गईं थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में सरकार को चाहिए कि उनके विधानसभा क्षेत्र में खराब हो चुकी सड़कों को जल्द दुरुस्त किया जाए.