हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं, धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को हरीश रावत के नाम वोट किया है. उन्होंने कहा कि वो हरीश रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनसे सीनियर नेता उत्तराखंड में कोई नहीं है. लोगों ने हरीश रावत सरकार के काम को देखा है. उन्होंने कहा कि हमें पूनम का चांद चाहिए.
उन्होंने कहा कि युवाओं व बेरोजगारों ने हरीश रावत को समर्थन दिया है. सीएम चेहरा हरीश रावत हैं और निश्चित रूप से हरीश रावत को सीएम बनाना चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.