उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं धामी, कहा- उनसे सीनियर नेता कोई नहीं - uttarakhand political news

धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को हरीश रावत के नाम वोट किया है. उन्होंने कहा कि हमें पूनम का चांद चाहिए.

Harish Dhami
Harish Dhami

By

Published : Feb 18, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 10:48 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं, धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को हरीश रावत के नाम वोट किया है. उन्होंने कहा कि वो हरीश रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनसे सीनियर नेता उत्तराखंड में कोई नहीं है. लोगों ने हरीश रावत सरकार के काम को देखा है. उन्होंने कहा कि हमें पूनम का चांद चाहिए.

उन्होंने कहा कि युवाओं व बेरोजगारों ने हरीश रावत को समर्थन दिया है. सीएम चेहरा हरीश रावत हैं और निश्चित रूप से हरीश रावत को सीएम बनाना चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

धारचूला विधायक हरीश धामी.

पढ़ें:हरदा ने CM धामी के बयान पर ली चुटकी, बोले- 'लगता है मुंगेरीलाल BJP का रिश्तेदार है'

वहीं, हरीश धामी के सीएम पद को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सीएम को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है. लिहाजा यह आलाकमान का फैसला है. जिसमें विधायक दल की राय ली जाती है. मतदान के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. आने वाला वक्त ही बताएगा जनादेश किसको मिलेगा. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के अंदर सीएम पद को लिए घमासान मचा हुआ है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details