हल्द्वानीःहल्दुचौड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर (स्क्रीनिंग प्लांट) के विरोध में बीते कई दिनों से ग्रामीणों का धरना जारी है. अब ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. इसी कड़ी में मामले को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक नवीन दुमका और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आबादी और कृषि क्षेत्र में स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने का पुरजोर विरोध किया.
दरअसल, गांव के बीचों-बीच स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट लगाने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. सरकार के खिलाफ धरना दे रहे स्थानीय लोगों के साथ अब खुद सत्तासीन विधायक भी समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान विधायक नवीन दुमका ने कहा कि यह आमजन की महापंचायत है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. स्क्रीनिंग प्लांट जिस इलाके में लगता है, उसके आस-पास के गांव, किसान और खेती-बाड़ी सब उजड़ जाती है. इसे उजड़ने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.