उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MLA दुम्का बोले- अपनी जन्मभूमि पर आजमाएं किस्मत, नहीं तो सिद्धू की तरह हो जाएंगे 'हिट विकेट'

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दावेदारों पर वर्तमान विधायक नवीन दुम्का ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि पर किस्मत आजमाएं नहीं तो नवजोत सिंह सिद्धू की तरह हिट विकेट हो जाएंगे.

mla naveen dumka
विधायक नवीन दुम्का

By

Published : Sep 29, 2021, 6:27 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में संभावित प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाने के लिए अभी से अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. लालकुआं के बीजेपी विधायक नवीन दुम्का ने विधानसभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी कर रहे अपने ही पार्टी के अन्य नेताओं को बाहरी करार देते हुए कहा है कि यह नेता खुद ही हिट विकेट हो जाएंगे. जैसे सिद्धू हो चुके हैं.

विधायक नवीन दुम्का ने अपने बयान में कहा कि वो बीते साढे़ 4 साल से जनता के बीच जी जान से विकास कार्य करने में जुटे हैं. विधायक ने दावा किया कि उनकी विधानसभा सीट सड़क, बिजली और पानी की समस्या से मुक्त हो चुकी है. इस बार वो फिर से अपनी बदौलत चुनाव में उतरेंगे. फिर से बीजेपी की सरकार बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे.

विधायक नवीन दुम्का का बयान.

ये भी पढ़ेंःविधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा के लिए मुसीबत बन सकते हैं कर्मचारी संगठन

नवजोत सिंह सिद्धू की तरह होंगे हिट विकेटः उन्होंने बीजेपी के अन्य दावेदारों के बारे में बात करते हुए कहा कि जो बाहरी विधानसभा सीट के दावेदार यहां आने की सोच रहे हैं, उनकी भी अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि होगी. वहां उनका जनसंपर्क भी होगा तो उन्हें अपने ही क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहिए. ना कि दूसरे की विधानसभा सीट में. नहीं तो उन्हें भी नवजोत सिंह सिद्धू की तरह हिट विकेट होना पड़ेगा.

BJP के इन नेताओं की दावेदारी आई सामनेः बता दें कि लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. लिहाजा, विधायक दुम्का ने कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह बाहरी हैं, इन्हें अपनी विधानसभा सीट में ही तैयारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल के नौकरी-भत्ता वाले दावों में कितना दम ? दिल्ली में साढ़े 6 साल में 406 को नौकरी दी!

गौर हो कि विधायक नवीन दुम्का आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं. साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. बरहाल, दावेदारी के मामले में विधायक दुम्का खुलकर बोलने से बच रहे हैं. उनका बस यही कहना है कि हिट विकेट होने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details