हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुमित हृदेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथी सुमित हृदयेश ने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह भी अपनी कोरोना जांच करा लें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम सुमित हृदयेश के संपर्क में आए लोगों और परिवार के सदस्यों की कोविड-19 जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं लालकुआं से बीजेपी विधायक नवीन दुम्का भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट के चलते उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम सुमित के संपर्क में आए लोगों और परिवार के लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है. वही लालकुआं के बीजेपी विधायक नवीन दुम्का भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.