उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंजवाल बोले- जल्द वापस कांग्रेस ज्वाइन करेंगे कुछ चर्चित चेहरे - MLA Govind Singh Kunjwa

कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने आने वाले दिनों में कई बीजेपी नेताओं के कांग्रेस का हाथ थामने के संकेत दिए हैं.

कुंजवाल ने दिए संकेत
कुंजवाल ने दिए संकेत

By

Published : Jun 25, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 9:52 PM IST

हल्द्वानी:मिशन 2022 (Mission 2022) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने दल को मजबूत करने में जुटी हैं. आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) होने में महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति (politics of defection) एक बार फिर से देखने को मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल (Congress MLA Govind Singh Kunjwal) ने बीजेपी से कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं.

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में करेंगे घर वापसी: कुंजवाल

गौर हो कि कुछ समय से राजनीति गलियारों में चर्चा चल रही है कि 2016 में भाजपा में गए नेता, अब कांग्रेस में वापसी (return to Congress) कर सकते हैं. जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने इशारों-इशारों में कहा कि जल्द भाजपा छोड़कर कई नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो सच्चा कांग्रेसी रहा है, वो वापस आ सकता है. समय आ रहा है और जल्द कुछ नया देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों में प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव (Big change in Congress) हो सकता है.

कुंजवाल ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें:सुमित हृदयेश संभालेंगे इंदिरा की विरासत, देवेंद्र यादव ने दी शुभकामनाएं

हरदा भी बागियों की वापसी के पक्षधर

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत (Congress General Secretary Harish Rawat) ने भी कुछ दिनों पहले इस तरह का बयान दिया था कि सच्चे कांग्रेसी दोबारा पार्टी में वापसी कर सकते हैं. अब उनके सबसे खास कहे जाने वाले कुंजवाल ने भी इस बात के संकेत दिए है. ऐसे में आने वाले दिनों ने प्रदेश में बड़ा राजनीति खेल देखा जा सकता है.

इंदिरा ने भी दिए थे घर वापसी के संकेत

गौरतलब है कि दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) ने भी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के कई विधायकों के संपर्क में होने को लेकर बयान दिया था. उस वक्त इंदिरा ने कहा था कि उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में उनके भी कुछ करीबी लोग हैं, जो उनके संपर्क में बने रहते हैं. मगर अभी बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोगों का नाम लेकर वो उनका अपमान नहीं करना चाहती हैं.

जब कांग्रेस नेताओं ने थामा था बीजेपी का हाथ

2016 में संकट में घिरी हरीश सरकार के 9 बागी कांग्रेसी विधायक (9 rebel Congress MLAs) ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था. गौरतलब है कि शक्ति परीक्षण के दौरान हरीश रावत के खिलाफ इन 9 विधायकों ने वोट डाला था. इनमें, कुंवर प्रणव सिंह, रेखा आर्य, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, प्रदीप बत्रा और उमेश शर्मा काऊ शामिल थे.

Last Updated : Jun 25, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details