रामनगर: देश में कोरोना वायरस तेजी से फैला रहा है. हर दिन कहीं न कहीं से कोरोना वायरस के मरीज पाए जा रहे है. बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया है. वही, प्रदेश में महामारी घोषित होने के बाद रामनगर के क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर पहुंचकर कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन का सुरक्षा उपायों का जायजा लिया.
क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बिजरानी जोन पहुंचकर कोरोना वायरस को लेकर पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटक और कॉर्बेट से जुड़े लोगों के सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना को लेकर कॉर्बेट में किए गए सुरक्षा उपायों और पर्यटकों के बारे में जानकारी ली.