रामनगरः विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने आज रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव में सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया. यह ट्यूबवेल 99 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी. इस ट्यूबवेल के लगने से 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही बासिटीला के ग्रामीणों को पानी की किल्लत से भी निजात मिलेगी.
बता दें कि रामनगर के देवीपुरा बासिटीला गांव के लोग बीते कई सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. साथ ही सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की फसलों की पैदावार अच्छी नहीं हो पाती थी. जिस पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट से मुलाकात की और पानी की समस्या को उनके सामने रखा. जिसके बाद विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सात सिंचाई ट्यूबवेल स्वीकृत कर दिए हैं. जिसमें देवीपुरा बासिटीला गांव भी शामिल हैं.