उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम का विधायक ने किया शुभारंभ

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर द्वारा बनाए गए रैपिट रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम का शनिवार को स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शुभारंभ कर दिया है.

Ramnagar
रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम का विधायक ने किया शुभारंभ

By

Published : Jul 11, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:40 PM IST

रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर द्वारा बनाए गए रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के क्षेत्र में अधिकांश हिस्सा वन विभाग का लगा होने के कारण यहां वन्य जीव-जंतु की आवाजाही आबादी क्षेत्र में होती रहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है.

वहीं, इस पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बांगरी ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत कहीं भी कोई जीव जैसे सांप, बंदर, लंगूर, गुलदार आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं, तो इस टीम को सूचना देने पर ये टीम मौके पर जाकर उक्त जीव को सुरक्षित पकड़ लेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कंट्रोल रूम का एक मोबाइल नंबर 8791281788 भी जारी कर दिया गया है.

रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम का विधायक ने किया शुभारंभ

पढ़े-उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व

उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि रामनगर क्षेत्र के आसपास कई बार सांपों का निकलना, बंदरों और लंगूरों का उत्पात मचाना जैसी घटनाएं आम हो गई है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस रैपिड रिस्पॉन्स टीम के जरिए उन जीवों को सुरक्षित पकड़ा जा सकेगा. जिससे कुछ हद तक लोगों को जंगली जीवों के आतंक से राहत मिलेगी.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details