उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'भगत' ने बढ़ाई 'भगत' की मुश्किलें, नैनीताल लोकसभा सीट से ठोकी ताल - Nainital Lok Sabha seat

देश में जैसे-जैसे लोकसभी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे पार्टियों का गणित गड़बड़ाता दिख रहा है.

विधायक बंशीधर भगत.

By

Published : Mar 15, 2019, 10:46 AM IST

नैनीताल: लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के भीतर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं नैनीताल सीट से कई दावेदारी अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं. वहीं नैनीताल लोकसभी सीट से कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने ताल ठोक दी है. जिसने पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है.

विधायक बंशीधर भगत.


प्रदेश में जैसे-जैसे लोकसभी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे पार्टियोंका गणित गड़बड़ाता दिख रहा है. लेकिन पार्टी के नेता हर स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं और चुनाव पर नजर बनाए हुए है. वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि वे पिछले 6 बार से क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने को पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी.

कालाढूंगी विधायक ने कहा कि उन्होंने केवल टिकट की दावेदारी की है टिकट देना न देना पार्टी के हाथ में है. वहीं बंशीधर भगत का कहना है कि उनकी नैनीताल और उधम सिंह नगर दोनों जिलों में अच्छी पकड़ है. अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वे चुनाव को जीत कर दिखाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा सभी वर्तमान सांसद को टिकट देने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये कोई फैसला नहीं है बल्कि ये अजय भट्ट का अनुमान है.


बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड की नैनीताल सीट से निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी के दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है. वे पहले चुनाव न लड़ने की बात कहकर सियासत गर्मा चुके हैं. जिसके बाद से ही पार्टी के कई नेता आगे आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details