नैनीताल: लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के भीतर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं नैनीताल सीट से कई दावेदारी अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं. वहीं नैनीताल लोकसभी सीट से कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने ताल ठोक दी है. जिसने पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है.
प्रदेश में जैसे-जैसे लोकसभी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे पार्टियोंका गणित गड़बड़ाता दिख रहा है. लेकिन पार्टी के नेता हर स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं और चुनाव पर नजर बनाए हुए है. वहीं नैनीताल लोकसभा सीट से कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि वे पिछले 6 बार से क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने को पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी.