कालाढूंगी:किसानों की समस्याओं को लेकर जिले के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी तहसील में भाजपा कार्यकर्ताओं और तहसील प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश भी दिए.
किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने बुलाई बैठक, जल्द समाधान के निर्देश - कालाढूंगी की खबर
कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने किसानों की लगातार बढ़ती शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए.
बता दें कि कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी तहसील में अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में तहसील प्रशासन के कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसान भी मौजूद रहे. वहीं जिन किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फॉर्म जमा नहीं हुए हैं, उन्हें विधायक ने जल्द जमा करने के निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने किसानों की समस्याओं को भी जाना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
वहीं विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए कालाढूंगी और कोटाबाग में बारी-बारी से तीन दिन कृषि विभाग द्वारा कैम्प लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका जल्द से जल्द निवारण भी किया जाएगा. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के 107 चेक भी किसानों को बांटे.