उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर राजनीति तेज, विधायक और जिप अध्यक्ष पति के बीच हुई तीखी बहस - विधायक राजेश शुक्ला

जिला पंचायत बोर्ड बैठक में रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज से बदल कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित होने से राजनीति गर्मा गई है. जिसको लेकर कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

rudrapur-medical-college
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 18, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 1:04 PM IST

रुद्रपुर:मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के नाम बदलने को लेकर राजनीति गर्मा गई है. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने के प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है. वहीं नाम बदलकर के प्रस्ताव को लेकर कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर राजनीति तेज.

जिला पंचायत बोर्ड बैठक में रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज से बदल कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित होने से राजनीति गर्मा गई है. जिसको लेकर कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने मांग की है कि मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम किया जाए. जिला पंचायत की बैठक में रुद्रपुर के मेडिकल का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित किया गया था.

जैसे ही जानकारी किच्छा विधायक राजेश शुक्ला को पता चली कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में मेडिकल कॉलेज के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित हो गया है. तो वह भी बैठक में बिन बुलाए पहुंच गए. जिसके बाद पंचायती राज्य मंत्री अरविंद पांडेय के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार के बीच काफी तीखी बहस हुई. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक को मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का नाम बदलने का कोई भी अधिकार नहीं है. क्योंकि मेडिकल कॉलेज नगर निगम के दायरे में आता है. ऐसे में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया जा रहा है.

पढ़ें:रुड़की में गुरुवार को चक्का जाम करेंगे किसान संगठन

विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का नाम उनके पिता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल के नाम से रखा गया है. लेकिन अब जिला पंचायत की बोर्ड बैठक द्वारा मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिला पंचायत के दायरे में नहीं आता है. ऐसे में नाम बदलने का प्रस्ताव पारित करना गलत है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details