उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः प्रधान संगठन अध्यक्ष बनीं मिथिलेश डंगवाल, नामांकन में हुई तीखी नोकझोंक - रामनगर प्रधान संगठन अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल

रामनगर ग्राम प्रधान संगठन चुनाव में मिथिलेश डंगवाल निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निधि मेहरा को 23 मतों से पराजित किया है.

ramnagar news
मिथिलेश डंगवाल

By

Published : Jul 13, 2020, 10:07 PM IST

रामनगरः ग्राम प्रधान संगठन चुनाव को लेकर तीखी नोकझोंक के बीच संपन्न हो गई. मिथिलेश डंगवाल ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं. जबकि, प्रधान संगठन के लिए तीन ने दावेदारी ठोकी थी.

सोमवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेश भारद्वाज की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव से पहले अध्यक्ष पद पर चुनाव आपसी सहमति पर कराने को लेकर चर्चा की गई, लेकिन प्रधानों ने मतदान के तहत चुनाव कराने की बात कही. जिसके बाद काफी हंगामे के बीच चुनाव हुआ.

मिथिलेश डंगवाल प्रधान संगठन की अध्यक्ष बनीं.

ये भी पढ़ेंःथरालीः प्रधानों ने सीएम के ई-संवाद कार्यक्रम का किया बहिष्कार, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

वहीं, अध्यक्ष पद पर निधि मेहरा, उषा जोशी, मिथिलेश डंगवाल ने अपना नामांकन किया. जिसके बाद मतगणना में मिथिलेश डंगवाल ने 34 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निधि मेहरा को 23 मतों से पराजित किया. निधि मेहरा को केवल 11 मत ही प्राप्त हुए, जबकि उषा जोशी को एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ. हालांकि, मतगणना के बाद एक मत निरस्त भी किया गया. वहीं, मिथिलेश डंगवाल ने सभी प्रधानों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details