रामनगर: दीपावली की रात से लापता युवक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है. जिससे नाराज परिजनों ने रामनगर कोतवाली (Ramnagar Kotwali) पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव (relatives protests at Ramnagar kotwal) किया. साथ ही लापता युवक की जल्द बरामदगी की मांग की.
दीपावली से लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने रामनगर कोतवाल का किया घेराव - Ramnagar Kotwali
रामनगर में दीपावली की रात बाजार गया युवक अचानक लापता हो गया. मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक युवक का पता नहीं लगा पाई है. जिससे नाराज परिजनों ने रामनगर कोतवाली पहुचंकर कोतवाल का घेराव किया.
रामनगर के खताडी मोहल्ला निवासी सुधा ने कहा कि उसका भाई मोनू कश्यप दीपावली की रात अचानक लापता हो गया. दिवाली की रात मोनू बाजार से खरीदारी करने गया था और उसकी जेब में कुछ पैसे भी थे. वहीं, सुधा ने बताया कि उसके भाई की पत्नी का देहांत भी हो चुका है और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें:लक्सर में मामूली कहासुनी पर मामा ने भांजे पर झोंका फायर, हायर सेंटर रेफर
सुधा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उसने पुलिस से अपने भाई की सकुशल बरामदगी करने की मांग की है. साथ ही मोनू के लापता होने को लेकर उसने एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि लापता मोनू की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. उसकी खोजबीन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही लापता मोनू के शीघ्र सकुशल बरामद करने की बात भी कही है.