रुड़की: खानपुर विधानसभा क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में 5 दिन से लापता युवक का शव मिला है, जो घर के पास ही भूसे के कमरे में फंदे से लटका हुआ था. युवक का शव काला पड़ गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर निवासी शाहरुख पुत्र इरफान 10 नवंबर को लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसपर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन 5 दिन की तलाश के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
वहीं, आज सोमवार को कुछ बच्चे शाहरुख के घर के पास खेल रहे थे. बच्चे खेलते-खेलते पास के भूसे से भरे कमरे में चले गए, जहां उन्होंने शाहरुख का शव फंदे से लटका हुआ शव देखा. बच्चों को घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.