उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल झील में मिला लापता व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप - missing person found in nainital lake

20 नवंबर से लापता व्यक्ति का शव झील में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

nainital lake
नैनीताल झील में मिला लापता व्यक्ति का शव

By

Published : Nov 27, 2019, 8:10 PM IST

नैनीताल: नगर से 20 नवंबर को लापता हुए एक व्यक्ति का शव झील में मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नैनीताल झील में मिला लापता व्यक्ति का शव.

बुधवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को झील में शव दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों और नाव चालकों की मदद से बाहर निकाला. वहीं, मृतक की शिनाख्त स्थानीय निवासी किशन सिंह के रूप में हुई है. जो नैनीताल में ही चूरन बेचने का काम करता था. वहीं, बीते दिनों किशन सिंह के लापता होने की शिकायत परिजनों ने कोतवाली मल्लीताल में दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, ये हैं आपके जिले में रेट

इस मामले में एसएसआई बीसी मासीवाल ने बताया कि मृतक की पहचान किशन सिंह के रूप में की हुई है. जो नैनीताल के चार्टन लॉज का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details