उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में लापता व्यापारी का नहर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - Missing businessman body found

काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले लापता व्यापारी का शव (Missing businessman body found) आरटीओ पुलिस चौकी के पास नहर से बरामद हुआ है.मुखानी थाना प्रभारी (Haldwani Mukhani police station incharge) रमेश बोहरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में संतोष की नहर में गिरने से मौत हुई होगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 2:08 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले लापता व्यापारी का शव (Missing businessman body found) आरटीओ पुलिस चौकी के पास नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया में पुलिस नहर में गिरने से मौत बता रही है.

काठगोदाम के पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले बिजली समान कारोबारी संतोष बहुगुणा मंगलवार शाम से लापता था. जहां उसकी स्कूटी चंबल पुल के पास से नहर किनारे से बरामद हुई थी. परिजन संतोष बहुगुणा की तलाश कर रहे थे, वहीं बीते दिन परिजनों ने काठगोदाम पुलिस में गुमशुदगी दर्ज की थी. जहां परिवार और पुलिस संतोष की तलाश में जुटी हुई थी. लापता संतोष बहुगुणा का शव चंबल पुल से करीब 3 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ है.
पढ़ें-हल्द्वानी में फिर दहेज की भेंट चढ़ी एक बेटी, पति सहित चार ससुराल‍ियों पर मुकदमा दर्ज

मुखानी थाना प्रभारी (Haldwani Mukhani police station incharge) रमेश बोहरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में संतोष की नहर में गिरने से मौत हुई होगी, जहां नहर में शव बहकर आया होगा. नहर में बहने से शरीर पर चोट के निशान हो सकते हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. शव मिलने के बाद मृतक व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details