कालाढूंगी: प्रदेश में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) में किस तरह लापरवाही की जा रही है, इसकी एक बानगी कालाढूंगी में देखने को मिला. कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज (Kaladhungi Government Inter College) में आयोजित हुए न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ (Nyaya Panchayat Level Sports Mahakumbh) में बच्चों को पीने के पानी के लिए भटकते देखा गया. यहां तक जो शिक्षक खेल व्यवस्था में लगे थे, उनको भी पीने का पानी नसीब नहीं हुआ.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से खेल महाकुंभ आयोजित किया जाता है. खेल महाकुंभ को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या (Sports Minister Rekha Arya) ने सख्त निर्देश दिए थे कि खेल मैदानों में पीने का पानी, शौचालय, चिकित्सा की व्यवस्था की जाए, लेकिन इसके बावजूद न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार दिखा.
खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार कालाढूंगी में आयोजित खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh organized in Kaladhungi) में चिकित्सा व्यवस्था तो दिखी, लेकिन वहां पानी, शौचालय और खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के लिए ग्लूकोज आदि की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. खेल मैदान में एक शिक्षक अपनी और बच्चों की पीड़ा बताते हुए भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें:काशीपुर फायरिंग का नया वीडियो, घायल दिखे पुलिसकर्मी, ये वीडियो यूपी पुलिस के खिलाफ बनेगा अहम सबूत!
खेल मैदान में कंक्रीट और पशुओं की बीट के बीच बच्चों को खेलते देखा गया. काफी बड़ा मैदान होने के बाद भी खो-खो का ऐलान होने के बाद एनसीसी और खेल में शामिल होने वाले बच्चों को खुद खो-खो स्तंभ लगाते देखा गया. वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज, कालाढूंगी में आयोजित दूसरे दिन के खेल महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर बात करने करने के लिए नहीं युवा कल्याण विभाग अधिकारी डीएन कांडपाल मिले और नहीं खेल संयोजक प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के छुट्टी पर होना बताया गया.