उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज - Two youths misdeed with teenager in Ramnagar

रामनगर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

misdeed-with-teenager-girl-in-ramnagar
किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

By

Published : Jul 10, 2020, 10:13 PM IST

रामनगर:कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. शुक्रवार को टांडामल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि दो युवकों ने उसकी 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही उन युवकों को मामले की जानकारी परिवार को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी.

पीड़ित ने बताया कि बुधवार को उसकी 14 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी. मौके का फायदा उठाकर भोजपुर मुरादाबाद के रहने वाले सद्दाम और जावेद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उन युवकों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो वे आनन-फानन में कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी.

किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

पढ़ें-बागेश्वर बना प्रदेश का तीसरा कोरोना मुक्त जिला, सभी मरीज स्वस्थ्य

कोतवाली में तैनात एएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details