उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पम्पापुरी मोहल्ला, दहशत में लोग - बदमाशों ने फायरिंग की

देर रात रामनगर के पम्पापुरी इलाके में फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. बताया जा रहा है कि देर रात 1 बजे के आसपास पम्पापुरी मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने तीन राउंड फायर कर दी.

firing
firing

By

Published : Feb 2, 2021, 9:18 AM IST

रामनगरः बीती देर रात तकरीबन एक बजे पम्पापुरी मोहल्ले में फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर की. घटना के वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

एसएसआई जयपाल चौहान

क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इलाके में खड़ी तीन कारों के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए थे. जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार देर रात बदमाशों ने इलाके में घुसकर फायरिंग की. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है.

पढ़ेंः वीडियो वायरल: रिहायशी इलाके में गुलदार की धमक, लोग खौफजदा

वहीं, मामले में एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि उनके पास अभी लिखित तहरीर नहीं आई है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना लोगों द्वारा मिली है, जिसके हिसाब से जांच की जा रही है. बता दें कि लगातार इस तरह की घटनाओं से रामनगर के पम्पापुरी क्षेत्रवासियों में रोष है. वे पुलिस से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details