रामनगरः बीती देर रात तकरीबन एक बजे पम्पापुरी मोहल्ले में फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर की. घटना के वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इलाके में खड़ी तीन कारों के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए थे. जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार देर रात बदमाशों ने इलाके में घुसकर फायरिंग की. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है.