उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन पर पथराव, रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला - haldwani shatabdi express train

काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन पर पथरा
काठगोदाम दिल्ली शताब्दी ट्रेन पर पथराव

By

Published : Apr 21, 2021, 4:29 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम से नई दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन (02039) पर अराजक तत्वों द्वारा हल्द्वानी में पथराव करने की घटना सामने आई है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि मंगलवार को काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस हल्द्वानी-लालकुआं के बीच पहुंची. इस दौरान रेलवे गेट संख्या 50 बी 2 उत्तर उजाला गेट संख्या 49 ए गोरापड़ाव के बीच अज्ञात शरारती तत्वों ने पथराव किया. इससे ट्रेन के कोच संख्या सी 8 पर पत्थर लगने से शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से की. रेलवे ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:एक हफ्ते में देहरादून में हुईं 1098 मौत, ऑक्सीजन की कमी और डबल म्यूटेंट जिम्मेदार

प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम रणदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से जा रही थी. तभी कुछ अराजक तत्वों ने शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल अभियान चलाकर अराजक तत्वों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं रेलवे प्रशासन ने हल्द्वानी क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे रहने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी है कि भविष्य में किसी के द्वारा ट्रेनों पर इस तरह का पथराव किया गया तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details