हल्द्वानी: काठगोदाम से नई दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन (02039) पर अराजक तत्वों द्वारा हल्द्वानी में पथराव करने की घटना सामने आई है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि मंगलवार को काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस हल्द्वानी-लालकुआं के बीच पहुंची. इस दौरान रेलवे गेट संख्या 50 बी 2 उत्तर उजाला गेट संख्या 49 ए गोरापड़ाव के बीच अज्ञात शरारती तत्वों ने पथराव किया. इससे ट्रेन के कोच संख्या सी 8 पर पत्थर लगने से शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी शिकायत यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से की. रेलवे ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.