हल्द्वानी:आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में कई सीटों पर जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को बारी-बारी से देख चुकी है. ऐसे में अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता वोट देने जा रही है.
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली के तर्ज पर ही अल्पसंख्यकों को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि जो भी अल्पसंख्यक व्यक्ति पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरेगा और जो सीट जीतने के काबिल होगा उसको पार्टी और से टिकट देगी.