उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, हायर सेंटर रेफर - Ramnagar crime news

रामनगर के छोई गांव में 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. ऐसे में परिजनों ने लड़की को लेकर अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ramnagar
पंखे से लटकर नाबालिक ने की जान देने की कोशिश

By

Published : Jul 23, 2020, 10:44 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग घरो में रहने को मजबूर है. ऐसे में परिवारिक कलह के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में रामनगर के छोई गांव में 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. जैसे ही उसने पंख से लटकर फांसी लगाने की कोशिश की, तभी परिजनों की निगाह उसपर पड़ गई. आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पीड़िता को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पंखे से लटकर नाबालिक ने की जान देने की कोशिश

बता दें कि, रामनगर के छोई गांव की 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने पंखे पर लटककर सुसाइड करने की कोशिश की. इसके बाद परिवार और आसपास के लोगों की मदद से नाबालिग को रामनगर के सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ें-खटीमा: नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश, SSB ने रोका

डॉक्टर राकेश ने बताया कि 15 साल की एक नाबालिग लड़की को परिजनों ने लाया था. जिसने फांसी पर लटकर जान देने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि लड़की का नाम मुस्कान है. जिसकी हालात देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details