कालाढूंगी: कोटाबाग के रानीकोटा में 11वीं के छात्र मनदीप नेगी ने घर से 200 मीटर की दूरी पर बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दीपावली से एक दिन पहले हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया. घटना बीती 13 नवंबर की है.
जानकारी के मुताबिक, मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी अपने छोटे बेटे के साथ कोटाबाग बाजार में दीपावली का सामान लेने गये थे. अचानक उनके घर से फोन आया और उन्हें घर बुलाया गया. जैसे ही देवेंद्र नेगी घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बड़े बेटे की लाश पड़ी देखी. पत्नी ने बताया कि मनदीप कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, तब गांव के लोग मनदीप को ढूंढ़ने गए तो घर से 200 मीटर की दूरी पर बरगद के पेड़ से फांसी पर लटका मिला.
पढ़ें-MLA दुष्कर्म प्रकरण: जांच से संतुष्ट नहीं एक पक्ष, इसलिए केस ट्रांसफर हुआ पौड़ी- IG
मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी ने पटवारी चौकी व विद्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा होनहार छात्र था, हाई स्कूल में 88 फीसदी अंकों के साथ वह टॉपर रहा था और उसे स्कॉलरशिप भी मिलती थी. मनदीप ने एनसीसी भी ली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 12 नवंबर की शाम स्कूल के एनसीसी टीचर बहुतोष भट्ट का फोन आया था, टीचर ने मनदीप को एनसीसी से निकालने, रेड इंट्री करने और ड्रेस जमा करने को कहा था. मनदीप टीचर की डांट सहन नहीं कर पाया और उसने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने टीचर को सजा देने की मांग की है.
वहीं, आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिसिंपल सुरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि उनको लिखित शिकायत से घटना का पता चला है. संबंधित शिक्षक से लिखित में जवाब मांग कर एक्शन लिया जाएगा.