उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में गर्भवती हुई 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग, बच्ची को दिया जन्म, इलाके में हड़कंप - Ramnagar minor girl birth

Minor gives birth baby girl रामनगर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बताया जा रहा है नाबालिग का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Minor gives birth baby girl
रामनगर में गर्भवती हुई 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 6:54 PM IST

रामनगर: शनिवार दोपहर रामनगर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग लड़की कक्षा 12वीं की छात्रा है. वहीं, क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस तक भी मामले की खबर पहुंची है. पुलिस भी इसके पहलुओं की जांच कर रही है.


बता दें रामनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली नाबालिग का अपने ही गांव में एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि युवक ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. नाबालिग युवती और युवक के प्रेम प्रसंग के बारे में किसी को पता नहीं था. आज घर पर अचानक नाबालिग युवती के पेट में दर्द हुआ. जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम पर मचा घमासान, बैलेट पेपर के समर्थन में कांग्रेस, भाजपा ने किया पलटवार

नाबालिग के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक भी हैरान हो गए. जांच में नाबालिग गर्भवती पाई गई. इसकी जानकारी चिकित्सकों ने जब नाबालिग के परिजनों को दी गई तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई.चिकित्सकों ने नाबालिग की नॉर्मल डिलीवरी करवाई. जिसके बाद नाबालिग ने एक लड़की को जन्म दिया. वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details