हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान एक नाबालिग ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जिसके बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक नाबालिग ने मौत को लगाया गले. युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी का है. जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग ने देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिजनों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग को पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक छेड़छाड़ करता था. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने ये खौफनाक कदम उठाया.
युवती के आत्महत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.