उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, भेजा जेल - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है, जिसके दो बच्चे भी हैं.

Lalkuan
Lalkuan

By

Published : Mar 11, 2022, 9:35 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चों के पिता ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग लड़की पर काफी समय से बुरी नजर रखा रहा था. गुरुवार देर रात को आरोपी नाबालिग लड़की के घर में घुसा और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद आरोपी ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पढ़ें-पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, उपचार के दौरान हुई मौत

पीड़िता जैसे-तैसे बदहवास स्थिति में अपने घर पहुंचे और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details