उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की घर से लापता, जांच में जुटी पुलिस - haldwani police

हल्दूचौड़ में रहने वाली एक 12 साल की नाबालिग लड़की गुरुवार दोपहर से लापता है. परिजनों का कहना है कि वह मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकली थी. पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है.

लापता लड़की
लापता लड़की

By

Published : Dec 11, 2020, 9:26 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक 12 वर्षीय छात्रा के घर से लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने छोटे भाई से मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची. ऐसे में परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में लड़की के लापता होने की तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बालिका की तलाश करते हुए सूचना के लिए नंबर जारी किए हैं.

बता दें कि, सिंगल फार्म हल्दूचौड़ निवासी ललित मोहन की 12 वर्षीय पुत्री गायत्री पांडे अपने भाई से मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकली थी. परिजनों ने सोचा कि वह बाहर कहीं गई होगी. लेकिन, जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस लगातार लड़की की छानबीन में जुटी हुई है.

पढ़ें-ग्रामीणों ने किया झिरना व ढेला रेंज का रास्ता बंद, पुलिस से हुई नोकझोंक

पुलिस ने बताया कि लड़की की उम्र 12 वर्ष है और लंबाई 5 फीट के आस-पास है. लड़की का रंग सांवला है. घर से निकलते समय उसने काली सलवार-हरे रंग की कुर्ती और गोल्डन चमकदार स्वेटर पहन रखा था.

लड़की का पता लगने पर इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल

लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार- 94 111 12373

लड़की के पिता का नंबर- 8394994544

ABOUT THE AUTHOR

...view details