हल्द्वानीःवनभूपुरा क्षेत्र के शनि बाजार रेलवे फाटक के पास एक मासूम अचानक अवैध खनन कर खोदे गए गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे में बरसात का पानी भरा होने से मासूम की डूबकर मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के शनि बाजार का है. यहां पर इंदिरा नगर के रेलवे फाटक के पास खनन माफियाओं ने अवैध खनन के लिए कई गड्ढे खोदे हैं. इनदिनों बरसात के चलते गड्ढों में पानी भरा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को एक 12 वर्षीय मासूम अरमान अपने साथियों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और सीधे गड्ढे में जा गिरा.