उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: आयुष मंत्रालय के चिकित्सा शिविर में पहुंचे लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच

आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में कालाढूंगी के रामलीला मैदान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा लिया.

etv bharat
निशुल्क चिकित्सा शिविर

By

Published : Feb 29, 2020, 7:53 PM IST

कालाढूंगी: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए देशभर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में कालाढूंगी के रामलीला मैदान में भी आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 244 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, निशुल्क औषधि वितरित किया गया.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से आयुष मिशन के तहत गांव-गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां पर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति से लोगों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी जा रही है.

निशुल्क चिकित्सा शिविर

ये भी पढ़ें:कालाढूंगी: 26 वर्षीय युवक पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, वन विभाग ने दिया मदद का आश्वासन

वहीं शिविर में उपस्थित डॉ. प्रदीप सिंह मेहरा ने कहा कि आज-कल की जीवनशैली से लोग मोटापे, मधुमेह, ब्लाड प्रेशर जैसी बीमारियों से परेशान हैं. शिविर में सैकड़ों लोगों स्वस्थ रहने के तरीके सीखे रहे हैं. इसके अलवा उन्होंने बताया इस अभियान के तहत कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर छ: कैम्प लागए जाएंगे. जहां योग के साथ-साथ लोगों को आयुर्वेद, आयुष और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details