कालाढूंगी: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए देशभर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में कालाढूंगी के रामलीला मैदान में भी आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 244 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, निशुल्क औषधि वितरित किया गया.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से आयुष मिशन के तहत गांव-गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां पर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति से लोगों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी जा रही है.