नैनीतालः लोकसभा चुनावों का प्रसार-प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में नेताओं द्वारा एक दूसरे पर शब्दों के तीर चलाए जा रहे हैं. नेताओं द्वारा एक दूसरे पर अनर्गल टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने नसीहत देते हुए कहा कि, नेताओं को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए. यशपाल ने कहा सबकी अपनी-अपनी विचारधारा है और बोलने का अधिकार भी, लेकिन नेताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन पर सभी की नजर होती है. इसलिए वह मर्यादा में रहकर बोलें.
पढ़ें- 2019 में बना पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोण, जानें- गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गणित
यशपाल आर्य गुरुवार को नैनीताल के खुरपा ताल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में वोट मांगे और कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. इस बार के चुनाव में भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है. साथ ही भाजपा का संकल्प है कि सबका साथ और सबका विकास हो.