उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी, एक रुपए प्रति लीटर हुआ इजाफा - Rekha Arya gave gift to milk producers

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के वार्षिक सामान्य अधिवेशन में दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य ने दूध उत्पादकों को सौगात दी. उन्होंने दूध उत्पादकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को ₹4 से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर देने की घोषणा की.

Rekha Arya gave gift to milk producers
रेखा आर्य ने दी दूध उत्पादकों को सौगात

By

Published : Dec 15, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ (Nainital Milk Producers Cooperative Federation) का 71वां और 72वां वार्षिक सामान्य अधिवेशन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने किया. इस दौरान उन्होंने दूध उत्पादकों को सौगात (gift to milk producers) दिया. मंत्री ने दूध उत्पादकों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को ₹4 से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर देने की घोषणा की. साथ ही बेहतर काम करने वाले दूध उत्पादकों को सम्मानित भी किया गया.

वहीं, अधिवेशन में कुछ दूध उत्पादकों ने योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने मंच से पशु पालकों को समझाया. उन्होंने कहा हंगामा करने से कोई फायदा नहीं. दूध उत्पादकों की समस्याओं को सुना जाएगा.

रेखा आर्य ने दी दूध उत्पादकों को सौगात

ये भी पढ़ें:देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सरकार ने नहीं बांधे हैं सेना के हाथ

दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर ₹4 प्रति लीटर पोषाहार राशि दिए जाते थे, लेकिन उसे बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर कर दिया गया है. जिससे प्रदेश के लाखों दूध उत्पादकों को फायदा मिलेगा, यह नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ उत्तराखंड का नंबर वन दूध संघ (Uttarakhand number one milk Federation) है. यहां का रोजाना उत्पादन 90 हजार प्रतिलीटर है, जो दूध संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

रेखा आर्य ने कहा कि सेक्स ऑडिटसीमेन के मामले में उत्तराखंड ऐसा प्रदेश है, जहां सेक्स ऑडिटसीमेन तैयार होता है, जो दूध उत्पादकों को मात्र ₹100 में उपलब्ध कराए जाते हैं. जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

इस मौके पर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ललिता दूध उत्पादन सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा और बड़ी संख्या में दूध उत्पादक मौजूद रहे. कार्यक्रम में नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े करीब 600 से अधिक दूध उत्पादकों ने शिरकत की. इस अवसर पर दूध उत्पादकों को सरकार और दूध संघ की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details