हल्द्वानी:अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) के अवसर पर हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Women and Child Development Minister Rekha Arya) ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में शिरकत की और इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बालिकाओं को सैनिटरी पैड और महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं को और बालिकाओं को आत्म निर्भर रहने के लिए सशक्त प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है.