उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स को रेखा आर्य ने दी ये चेतावनी, कहा- अभी भी समय है काम पर लौट जाएं - आंगनबाड़ी वर्कर्स हल्द्वानी समाचार

महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी भी समय है आंगनबाड़ी वर्कर्स अपने काम पर लौट जाएं, वरना उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

आंगनबाड़ी वर्कर्स हल्द्वानी न्यूज, anganwadi workers haldwani latest updates
आंगनबाड़ी वर्कर्स के धरने पर बोली रेखा आर्य.

By

Published : Feb 3, 2020, 9:48 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में 250 से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स को बर्खास्त किए जाने के बाद सरकार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है. महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी भी समय है आंगनबाड़ी वर्कर्स अपने काम पर लौट जाएं, वरना उन्हें सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

हल्द्वानी पहुंची बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि आंगनबाड़ी से जुड़े कार्य पूरी तरह से बाधित हो चुके हैं. विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक आंगनबाड़ी वर्कर्स को उनकी समस्याओं को हल करने का भरोसा दे रहे हैं तो उन पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि हर चीज एक प्रक्रिया से चलती है. हकीकत तो यह है कि इस तरह की कठोर कार्रवाई से मुझको भी बहुत पीड़ा हुई है, लेकिन हमें मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स के धरने पर बोली रेखा आर्य.

यह भी पढ़ें-खटीमा: प्रिंसिपल और ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज, ये है मामला

रेखा आर्य ने कहा कि वे भी एक महिला हैं. महिला होने के नाते उनकी आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रति संवेदना है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर्स को सुविधाएं और वेतन दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details