हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देर शाम लालकुआं के वार्ड नंबर-2 पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के दिवंगत जवान धर्मेंद्र गंगवार के पिता रामपाल गंगवार से मुलाकात की. इस मौके पर जहां अजय भट्ट ने जेसीओ दिवंगत धर्मेंद्र गंगवार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. अजय भट्ट ने ड्यूटी के दौरान लेह में हृदय गति रुकने से जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया.
शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि धर्मेंद्र गंगवार भारतीय सेना के अभिन्न अंग थे, सेना और सरकार सदैव उनके परिवार के साथ खड़ी रहेगी. परिवार को जो भी जरूरत महसूस होगी, उस समय उनकी तमाम समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही परिवार को सांत्वना दी. इसी दौरान मृतक जवान की पत्नी मीरा देवी और मां सुशीला देवी फफक-फफक कर रोने लगीं. इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें सांत्वना दी.