उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनडीए टॉपर शिवराज पछायी को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फोन करके दी बधाई, कहा जल्द करूंगा मुलाकात

Shivraj Pachayi topped the NDA exam एनडीए परीक्षा के टॉपर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र रहे शिवराज पछायी को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बधाई दी है. अजय भट्ट ने फोन करके कहा कि वो जल्द ही शिवराज से मुलाकात करेंगे. अजय भट्ट ने कहा कि शिवराज जैसे छात्र ही देश का भविष्य हैं. Ajay Bhatt congratulated NDA topper Shivraj

Etv Bharat
नैनीताल समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 12:38 PM IST

अजय भट्ट ने एनडीए टॉपर को बधाई दी

नैनीताल: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज ने इतिहास रच दिया. देश की प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही सैनिक स्कूल खुशी से झूम उठा. विद्यालय के छात्र शिवराज पछायी ने देश भर की परीक्षा में टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवराज मूल रूप से मुनस्यारी के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. शिवराज पछाई के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी विद्यालय में टीचर हैं. शिवराज की मां धना देवी गृहिणी हैं.

मुनस्यारी के शिवराज ने एनडीए की परीक्षा में टॉप किया

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र ने एनडीए में किया टॉप: शिवराज वर्ष 2015 से 2022 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी रहे हैं. प्रतिभाशाली शिवराज शुरुआत से ही बेहद अनुशासित और संयमित रहे हैं. वे विद्यालय के कैप्टन भी रहे हैं. खेल में बेहतरीन होने के साथ ही शिवराज अच्छे वक्ता भी हैं. उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शिवराज की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

अजय भट्ट ने एनडीए टॉपर शिवराज को दी बधाई:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सैनिक स्कूल के छात्र शिवराज को फोन कर शुभकामनाएं दी हैं. अजय भट्ट ने कहा कि वे स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वो छात्र से स्वयं जाकर मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शिवराज पछाई जैसे छात्र ही भारत का भविष्य हैं. शिवराज ने न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि प्रदेश अपने विद्यालय सहित अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के कुशाग्र ने एनडीए की परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान, बधाइयों का लगा तांता

Last Updated : Oct 28, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details