हल्द्वानी: जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्षों के चुनाव में पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद अब सरकार भी गंभीर हो गई है. हल्द्वानी पहुंचे पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि खरीद-फरोख्त मामले में अब सरकार गंभीर है और हाईकोर्ट के निर्णय का सरकार स्वागत करती है.
अरविंद पांडे ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार ने एनसीआरटी लागू किया. इसके अलावा पंचायत में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने दो बच्चों के अभिभावक को चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव में पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त ना हो, हाईकोर्ट के इस फैसले का सरकार स्वागत करती है.
यह भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू संगठन के लोगों का फूटा गुस्सा, ISIS का जलाया पुतला