रामनगरःनैनीताल के पीएनजी महाविद्यालय में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने कंप्यूटर सेंटर का कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे अधिक डिग्री कॉलेज खोले गए हैं, सबसे अधिक फैकल्टी ली गई है. साथ ही शिक्षकों के 311 पद सृजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर ब्लॉक में 1 डिग्री कॉलेज बनाने का प्रयास कर रही है.
मंगलवार को रामनगर का पीएनजी महाविद्यालय में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रिबन काटकर कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के लिए सरकार ने 2 करोड़ की राशि जारी की थी. इसी का नतीजा है कि आज कंप्यूटर सेंटर लोकार्पण किया गया है. इसके अलावा रामनगर में कई योजनाओं के राशि स्वीकृत की गई है. आने वाले समय में सभी योजनाएं पूरी हो जाएंगी.