उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पेयजल मंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित - Sewer Treatment Plant Ramnagar

रामनगर में नमामि गंगे परियोजना के तहत ₹55 करोड़ की लागत से बन रहे एसटीपी का पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

Minister Bishan Singh Chufal
Minister Bishan Singh Chufal

By

Published : Jun 1, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:46 PM IST

रामनगर: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Minister Bishan Singh Chufal) ने नमामि गंगे परियोजना के तहत ₹55 करोड़ की लागत से बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का 95% काम पूरा हो चुका है. यह प्लांट 15 साल तक पेयजल निगम के अधीन रहेगा. उसके बाद इसे जल संस्थान को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.

मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पूरे प्लांट का भ्रमण किया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से समय-समय पर पानी का सैंपल लेकर जांच करने के आदेश भी दिए. इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से शहर के गंदे नाले के पानी को इस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने से संबंधित द्वितीय फेज की डीपीआर को शीघ्र बनाने के निर्देश दिए.

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पेयजल मंत्री ने किया निरीक्षण.

पढ़ें- प्रदेश में होम आइसोलेशन किट बांटने में स्वास्थ्य महकमे के दावों की खुली पोल, देखें आंकड़े

मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि यह परियोजना ₹55 करोड़ की है, जिसमें से 25 करोड़ रुपये 15 साल तक प्लांट के मेंटेनेंस और कर्मचारियों के वेतन के लिए. उन्होंने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 7 एमएलडी है और इस प्लांट के लगने के बाद नगर के सीवरेज प्लांट का प्रस्ताव भी भारत सरकार के पास भेजा गया है, उसका कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details