उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का दावा, अगले साल बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार - haldwani latest hindi news

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उधम सिंह नगर के 9 सीटों पर बीजेपी की भारी जीत होगी और अगले साल पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

uttarakhand assembly election 2022
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Dec 3, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 11:55 AM IST

हल्द्वानी:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद ने ईटीवी भारत पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव में उत्तराखंड की जनता फिर से बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने जा रही है. उधम सिंह नगर की 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे और प्रदेश में 60 सीटों के साथ फिर से पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसके साथ ही अरविंद पांडे ने यशपाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोगों के खून में दल बदल की राजनीति होती है. अपने लाभ और अपने बीवी बच्चों को स्थापित करने के लिए आम जनता की मेहनत पर कुछ लोग दलबदल की काम करते हैं.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का ईटीवी भारत पर बड़ा दावा.

पढ़ें -उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'

बता दें, 11 अक्टूबर को उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में वापसी की थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस करके विधिवत इसकी घोषणा की गई थी.

Last Updated : Dec 3, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details