रामनगर: वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीडी हर्बोला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि रामनगर में उप खनिज चुगान 1 मई से शुरू कर दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा. इस दौरान वाहनों को रोस्टर व्यवस्था के तहत उप खनिज निकासी की भी अनुमति दी जाएगी.
कोरोना संकट के बीच सरकार ने खनन कारोबारियों को उप खनिज चुगान में ढील दी है. क्षेत्रीय प्रबंधक बीडी हर्बोला की मानें तो दो दिन बाद उप खनिज चुगान कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए रोस्टर प्रक्रिया के तहत वाहनों को उप खनिज चुगान की परमिशन दी जाएगी. एक-एक हफ्ते के लिए सभी वाहनों को उप खनिज के लिए भेजा जाएगा. साथ ही अभी केवल 2 गेटों को खोला जा रहा है. एक कोसी नदी और दूसरा दाबका शामिल है.