उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से गौला नदी में शुरू होगा खनन, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार - नंधौर नदी से खनन

गौला नदी में गुरुवार से खनन का काम शुरू होगा. जबकि, नंधौर नदी में 4 नवंबर से खनन किया जाएगा.

खनन

By

Published : Oct 30, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 6:32 PM IST

हल्द्वानीः मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद गुरुवार यानि कल से गौला नदी में खनन शुरू हो जाएगा. इसके लिए वन विभाग और वन विकास निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वही, आगामी 4 नवंबर से नंधौर नदी में भी खनन का काम शुरू होगा.

गौला नदी में गुरुवार से शुरू होगा खनन.

कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी और नंधौर नदी में खनन शुरू होने जा रहा है. 31 अक्टूबर को गौला नदी के लाल कुआं खनन निकासी गेट खनन और चुगान के लिए खोल दिए जाएंगे. जिसके बाद नदी के सभी 11 गेटों को भी खनन के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःस्टिंग मामले को लेकर CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, हरदा के बारे में जानेंगे लोगों की राय

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 4 नवंबर को नंधौर नदी से भी खनन शुरू कर दिया जाएगा. अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए खनन निकासी गेटों की सीसीटीवी से निगरानी होगी. साथ ही जीपीएस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

गौर हो कि कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी से मानसून सत्र के बाद हर साल बड़े पैमाने पर खनन का कारोबार होता है. इस दौरान करीब साढ़े 7000 वाहन खनन ढुलान में लगते हैं. साथ ही झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से पहुंचे मजदूर खनन निकासी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा: लोगों ने की विकास प्राधिकरण को हटाए जाने की मांग, जबरन नियम थोपने पर रोष

खनन कई लोगों के लिए रोजी-रोटी का जरिया होता है. जबकि, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलता है. इस खनन के कारोबार से सरकार को सालाना करोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details