उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन ट्रांसपोर्टरों ने खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट किया बंद, स्टोन क्रशर स्वामियों पर लगाए आरोप - Ramnagar Mining Transporter Demand

मांगों को लेकर खनन ट्रांसपोर्टरों (Mining Transporter Protest) ने उपखनिज रेट निर्धारित करने को लेकर खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट को बंद कर विरोध जताया. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने स्ट्रोन क्रशर स्वामियों पर गंभीर आरोप लगाए.

Ramnagar
खनन ट्रांसपोर्टरों ने किया विरोध

By

Published : Jan 6, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 4:31 PM IST

रामनगर:आज सैकड़ों खनन ट्रांसपोर्टरों (Mining Transporter Protest) ने उपखनिज रेट निर्धारित करने को लेकर खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट को बंद कर विरोध जताया. गुस्साए ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टोन क्रशर स्वामी उनका माल नहीं खरीद रहे हैं और रेट भी सही नहीं दे रहे हैं.

ट्रांसपोर्टरों (Ramnagar Mining Transporter Demand) का कहना है कि स्टोन क्रशर व्यवसायियों को जमीनों में समतलीकरण के नाम पर हो रहे खनन से बहुत ही सस्ते दामों पर उपखनिज मिल रहा है. जिस वजह से स्टोन क्रशर स्वामी हमारा उपखनिज लेने को नहीं मंशा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारा खनिज लेने से भी मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे उपखनिज के दाम बहुत ही कम निर्धारित किए गए हैं.

खनन ट्रांसपोर्टरों ने खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट किया बंद.

पढ़ें-उत्तराखंड से पलायन रोकने के वादों का निकला दम, बीजेपी के लिए 5 साल भी पड़े कम

स्टोन क्रशरों स्वामियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिससे सभी वाहन ट्रांसपोर्टरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि हमारा रेट विभाग द्वारा ₹30 प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए और दो रॉयल्टी प्रतिदिन दी जाए. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 6, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details