उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: खनन कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, उप खनिज निकासी गेट पर लगाया ताला - Mining traders protest in Ramnagar

रामनगर की दाबका नदी में पंजीकृत ट्रांसपोर्टरों ने खनन उपनिकासी गेट पर तालाबंदी की और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गंभीर आरोप लगाए.

Mining traders protest
खनन कारोबारियों का विरोध

By

Published : Dec 7, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:57 PM IST

रामनगर: दाबका नदी में पंजीकृत ट्रांसपोर्टरों (Registered transporters in Dabka river) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उप खनिज निकासी गेट पर तालाबंदी (sub mineral exit gate locked ) कर दी. खनन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार पर खनन माफियाओं (Mining mafia benefits) को फायदा पहुंचाने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए.

खनन कारोबारियों का विरोध

बता दें कि मंगलवार को ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने दाबका नदी के उप खनिज निकासी गेट पर तालाबंदी की और नई खनन नीति का जमकर विरोध किया. संजय नेगी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिसंबर को इस नदी में खनिज निकासी की अनुमति के बाद नदी को खोल दिया गया था. आज 4 दिन नदी को खुले होने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों का उप खनिज ना तो क्रशर स्वामी खरीद रहे हैं और ना ही कोई स्टॉकिस्ट खरीद रहा है. जिस कारण उनके आगे रोजी-रोटी और बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है.

ये भी पढ़ें:आप की मुफ्त बिजली को लगा याचिका का करंट, हाईकोर्ट में 8 दिसंबर को सुनवाई

उन्होंने कहा कि सरकार खनन माफियाओं के साथ गठजोड़ करते हुए उनका उत्पीड़न कर रही है. सरकार ने नई खनन नीति में खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने की नीति बनाई है. सरकार ने खेतों में समतलीकरण के नाम से अवैध खनन कराने की अनुमति दी है. जिससे खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है. कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details