उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन कारोबारियों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव, NH जाम करने की दी चेतावनी

खनन कारोबारियों का चढ़ा पारा. डीएम ऑफिस का किया घेराव. मांगे पूरी ना होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी.

हल्द्वानी खनन कारोबारियों का विरोध.

By

Published : Feb 19, 2019, 5:30 AM IST

नैनीतालःहल्द्वानी के नंधौर में खनन कार्य शुरू और खनन वाहनों का रजिस्ट्रेशन ना होने से खनन कारोबारियों में भारी आक्रोश है. इसी के तहत खनन करोबारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी.


सोमवार को करीब दर्जन भर खनन कारोबारियों ने डीएम वीके सुमन मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खनन शुरू करने और खनन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की, लेकिन उनकी सहमति नहीं बन पाई. जिससे खनन कारोबारियों का पारा चढ़ गया और डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये.

प्रदर्शन करते खनन कारोबारी.


खनन कारोबारियों ने प्रशासन पर खनन में मिली भगत का आरोप लगाया. खनन करोबरियों का कहना है कि खनन के लिए बाहरी गाड़ियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बाहरी लोग खनन का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है.


वहीं, उन्होंने मंगलवार यानि आज से खनन के काम को पूरी तरह से बंद करने और हाई-वे को जाम करने का ऐलान किया है. साथ ही जल्द खनन खोलने और अनियमितता बंद ना किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details